अलीगढ़ के सराय रहमान इलाके में रहने वाले मोहम्मद रहीस के घर डाक के माध्यम से एक नोटिस आया और इसके बाद से उनका पूरा परिवार तनाव में आ गया. दरअसल जूस विक्रेता रहीस के यहां आयकर विभाग का नोटिस आया. ये नोटिस कुछ हजार या लाख का नहीं बल्कि करोड़ों का, मोहम्मद रहीस ने आयकर विभाग का नोटिस खोला, वह हक्का-बक्का रह गए. दरअसल ये नोटिस 7 करोड़ 79 लाख का था. नोटिस में आदेश था कि इन पैसों को जल्द से जल्द आयकर विभाग में जमा करवाया जाए. बता दें कि रहीस जूस बेचकर अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं. जब से ये नोटिस आया है, पूरा परिवार तनाव में हैं