अपना राज्य चुनें
4 बच्चों की मां अपने प्रेमी संग भागी बनाया वीडियो और उसे अपने पति को भेज दिया!
अपराध 9 5 days ago

अलीगढ़ जिले के रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर की रहने वाली महिला 4 बच्चों के साथ अपने ब्वायफ्रेंड संग भाग गई. महिला ने भागने के बाद आगरा के ताजमहल से अपने प्रेमी और बच्चों संग वीडियो बनाकर पति को भेजी है.पीड़ित पति साकिर ने बताया कि उसकी 27 वर्षीय पत्नी अंजुम 15 अप्रैल को घर से अचानक गायब हो गई. जब वह शाम को घर लौटा तो ताला लगा हुआ मिला. जब वह किसी तरह से अंदर गया तो घर से भारी मात्रा में नकदी और कीमती जेवरात भी गायब थे.अलीगढ़ में सास-दामाद का मामला अभी सुर्खियों में था कि एक और मामले ने सभी को हैरान कर दिया. हालांकि ये मामला सास-दामाद का नहीं बल्कि प्रेमी-प्रेमिका का है. प्रेमिका शादीशुदा है और चार बच्चों की मां है. एक दिन प्रेमिका अपने पति को छोड़कर आशिक के साथ भाग गई. साथ में अपने चारों बच्चों को भी ले गई. यही नहीं उसने आगरा के ताजमहल पर जाकर प्रेमी संग वीडियो भी शूट कराया और उसे अपने पति को भेज दिया.

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...