सलमान खान अब जिस फिल्म में दिखने वाले हैं वो इंडिया के दर्शकों तक ही सीमित नहीं होगी, बल्कि उसे पूरी दुनिया के लोग देखेंगे, दोनों हॉलीवुड फिल्म में साथ दिखेंगे, बॉक्स ऑफिस पर टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! एक्टर हॉलीवुड थ्रिलर में नजर आएंगे और इसकी शूटिंग सऊदी अरब में हो रही है. हालांकि दबंग खान इस फिल्म में अकेले नहीं हैं. इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में उनके साथ संजय दत्त भी होंगे! जैसा कि मिड-डे ने बताया सलमान और संजय हॉलीवुड थ्रिलर के लिए कैमियो के तौर पर कुछ अहम एक्शन सीक्वेंस करेंगे.