अपना राज्य चुनें
12 हजार साल पहले धरती से विलुप्त हुए थे डायर वुल्फ, अब फिर से लौटे!
एजुकेशन 11 2 weeks ago

यह विज्ञान का चमत्कार ही है कि 12 हजार साल पहले धरती से लुप्त हुआ डायर वुल्फ लौट आया है। यह पहली बार है जब किसी विलुप्त हुए जानवर को फिर से धरती पर लाया गया है। जेनेटिक इंजीनियरिंग कंपनी कोलोसल बायोसाइंसेस ने “डी-एक्सटिंक्शन टेक्नोलॉजीज” की मदद से यह सफलता पाई है। कोलोसल बायोसाइंसेस ने बताया है कि उसने 3 डायर वुल्फ पिल्लों का सफलतापूर्वक जन्म कराया है। इसे कई अन्य विलुप्त प्रजातियों को वापस लाने की दिशा में बड़ी छलांग माना जा रहा है। कोलोसल के सीईओ और सह-संस्थापक बेन लैम ने कहा, “हमारी टीम ने 13,000 साल पुराने दांत और 72,000 साल पुरानी खोपड़ी से डीएनए लिया था। इनकी मदद से स्वस्थ डायर वुल्फ पिल्ले बनाए गए।”

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...