अपना राज्य चुनें
हिंदू राष्ट्र भारत का पहला राज्य बिहार ही होगा.बाबा बागेश्वर ने कहा!
बिहार 8 1 month ago

धीरेंद्र शास्त्री की बिहार में 5 दिन की कथा का समापन हो गया लेकिन बिहार की धरती पर अपनी मौजूदगी के आखिरी दिन उन्होंने भविष्यावाणी कर दी कि, हिंदू ऱाष्ट्र भारत का पहला राज्य बिहार ही होगा.बाबा बागेश्वर ने कहा कि ‘अगर हनुमान जी की कृपा हुई, तो भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा तो पहला राज्य अगर हिंदू राज्य घोषित होगा तो बिहार ही होगा.विरोधियों की ठठरी बांधने वाले बाबा बागेश्वर के इस ऐलान ने ऐसा सियासी बवाल मचाया जो थामे नहीं थम रहा है. बाबा बागेश्वर ने हिंदू राज्य की मांग की तो बीजेपी ने भी उसका तुरंत समर्थन कर दिया. बाबा बागेश्वर के बार- बार बिहार को हिंदू राज्य और हिंदू राष्ट्र का सबसे अहम हिस्सा होने के ऐलान से विपक्ष तिलमिला गया है…उनका आरोप है कि, बागेश्वर धाम वाले बाबा की कथा और उनके बयान सब चुनावी हैं.. वहीं बाबा बागेश्वर ने भी जाते जाते तीखा जवाब दिया. बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.. चुनावी साल में बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे और हिंदू राज्य की मांग पर, विपक्षी तिलमिला गए हैं.

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...