गुजरात के अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. यहां एक साथ कई टीमों ने मिलकर शहर में अवैश रूप से रह रहे 500 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है. क्राइम ब्रांच ने सूरत से 100 और अहमदाबाद से 450 से ज्यादा बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है.पहलगाम हमले के बाद सरकार ने अवैध शरणार्थियों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। गृह मंत्रालय ने भारत में अवैध रूप से रह रहे लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। इसी के मद्देनजर गुजरात पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऐसे में पुलिस ने 550 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को धर दबोचा है। यह सभी लोग फर्जी दस्तावेज बनाकर भारत में रह रहे थे।