जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें 3 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि त्राल इलाके के नादिर गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया था।
अभी इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 2 से 3 आतंकी फंसे हुए हैं। उनको खोजने के लिए सुरक्षा बलों की टीम अभियान चला रही है।