अपना राज्य चुनें
सिंहस्थ 2028 उज्जैन अपडेट
सत्संग 4 2 days ago

उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ 2028 में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। धर्मध्वज लहराने के लिए शुद्ध उज्जैन में 50,000 से ज्यादा बांस बांस उगाए गए हैं। शिप्रा नदी के किनारे 10.72 हेक्टेयर में जंगल तैयार किया गया है, जहां शिप्रा के पानी से 30 फीट लंबा बांस उगाया गया है। ये बांस उज्जैन वन मंडल की तरफ से फ्री में दिया जाएगा – जो अखाड़े और साधु-संतो के धर्मध्वज के काम आएगा। बांसों की देखभाल में भी वन विभाग ध्यान दे रहा है।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...