अपना राज्य चुनें
सलमान खान ने पहनी ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी, कीमत 34 लाख रुपए!
बॉक्स ऑफिस 13 4 weeks ago

सलमान खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान सलमान खान की घड़ी पर है, जिसे एक्टर खुद फ्लॉन्ट कर रहे हैं. सलमान खान की कलाई में केसरी रंग की घड़ी दिख रही है. इस घड़ी के अंदर प्रभु श्रीराम और उनकी जन्मभूमि है.

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...