राजस्थान की राजधानी जयपुर में उत्तर प्रदेश के मेरठ जैसे सनसनीखेज हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. दोनों ही शहरों की खौफनाक कहानी ‘पति,पत्नी और वो’ के इर्द-गिर्द ही घूमती है. जहां मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मारकर उसकी लाश एक ड्रम में टुकड़े करके डाली दी और ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया. तो वहीं जयपुर में भी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर आग के हवाले कर दिया.पुलिस के अनुसार, धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था. उसकी पत्नी गोपाली देवी (42) का अपने प्रेमी दीनदयाल (30) के साथ लंबे समय से अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी धन्नालाल को हो गई थी. बीती 15 मार्च को धन्नालाल, दीनदयाल की दुकान पर पहुंचा, जहां गोपाली भी काम करती थी. वहां दोनों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान गोपाली और दीनदयाल ने मिलकर धन्नालाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.