अपना राज्य चुनें
मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे इंदौर
इंदौर 1 1 day ago

इंदौर मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर पहुंचे , इंदौर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर दी जानकारी , वही मुख्यमंत्री ने कहा जल गंगा सर्वधन के तहत जो कार्यक्रम किया जा रहे हैं, उसके लिए मध्यप्रदेश पूरे देश में पहचाना जाता है , हमने जल पर बहुत काम किए हैं विश्व में पहले नदी जोड़ो अभियान, पहले केन बेतवा नदी जोड़ो अभियान , चंबल योजना और बीते दिन महाराष्ट्र सरकार के साथ तृप्ति नदी के साथ पानी का संग्रहण को लेकर एक बड़ी योजना बनाई , उसके माध्यम से सवा लाख हेक्टर खेती किसानी के लिए लाभार्थी होगी और महाराष्ट्र को भी इसका फायदा मिलेगा , और जल सर्वधन के लिए जितना हमारी सरकार ने काम किया है , और प्रधानमंत्री ने भी हमारे कार्यक्रम में आकर हमारे कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है जल मंत्री सी आर पाटिल सब पूरे देश में मध्यप्रदेश के नदी जोड़ों के साथ खेती किसानी उद्योग पेयजल के मामले में मध्य प्रदेश जो काम कर रहा है वह सबसे अनूठा और सबसे अद्भुत रहा है। वही अहिल्या की जो 300 जयंती चल रही है उसके लिए जो बावड़ी सर्वधन का काम चल रहा है इस कार्यक्रम में शिरकत करने में आया हु और हमारे द्वारा हर कार्यक्रम में शिरकत करना है और इस चीज के लिए इंदौर को धन्यवाद देना चाहूंगा कि जिस तरह से सारे कामों के साथ अहिल्या माता के कामों पर इंदौर ध्यान दे रहा है उसके लिए मैं इंदौर को ध्यानवाद देता हु।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...