अपना राज्य चुनें
मालवा-निमाड़ में टमाटर के दाम गिरे!
उज्जैन 16 1 month ago

मालवा-निमाड़ में टमाटर के दाम गिरे एमपी के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में टमाटर के दाम अचानक गिर गए हैं। किसानों को सिर्फ ₹2/किलो का रेट मिल रहा है, जबकी सार्वजनिक बाजार में यही टमाटर ₹10-₹20/किग्रा तक बेचा जा रहा है। क्या कीमतों में गिरावट से किसानों को नुकसान हो रहा है।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...