भोपाल नगर निगम की अरवलिया गौशाला में 3 गायों की भूख-प्यास से मौत हो गई। 8 से ज्यादा गाए गंभीर हालत में हैं। गौशाला में न चारा था, न पानी, जिस वजह से सौ से ज्यादा गोवंश खुले में पड़े थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और उचित जांच की मांग की।