पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) से कहा, भारत में पाक सरकार के X अकाउंट को बंद कर दिया जाए. X ने भारत सरकार की इस रिक्वेस्ट पर एक्शन लेते हुए उस अकाउंट को बंद कर दिया है. इसका सीधा मतलब है कि पाक सरकार का X अकाउंट अब भारत में नजर नहीं आएगा.