एक ओर जहां भारत की पाकिस्तान और POK में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पड़ोसी मुल्क थर-थर कांप रहा है, तो दूसरी ओर ऑपरेशन सिंदूर का असर पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट पर कम होने का नाम नहीं ले रहे है. गुरुवार को तो इसमें ऐसा भूचाल आया कि स्टॉक एक्सचेंज को ट्रेडिंग तक रोकनी पड़ी. जी हां, खुलने के कुछ ही देर के कारोबार में KSE-100 इंडेक्स करीब 7000 अंक टूट गया और Pakistan Stock Market Crash हो गया!