बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। उससे पहले बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की चर्चा खूब हो रही है। राजनीति में निशांत की एंट्री को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। होली के मौके पर भी निशांत सक्रिए नजर आए। शनिवार को सीएम नीतीश के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में निशांत अपने पिता नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के सीनियर नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते दिखें। इस बीच, जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस पर निशांत के स्वागत वाले पोस्टर्स भी लगा दिए हैं