अपना राज्य चुनें
बुरहानपुर: 5 गुना नकली नोट देने का लालच दे कर ठगी
अपराध 2 6 days ago

बुरहानपुर की शाहपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है जो असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट देने का लालच देकर ठगी करते थे। दोनों की पहचान प्रवीण राठौड़ (21) और सागर राठौड़ (27) के रूप में हुई। तलाश में 2 देसी पिस्तौल और 2 कारतूस भी मिले। दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। ये लोग जलगांव के मुक्ताईनगर क्षेत्र में काफी समय से ठगी कर रहे थे।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...