डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का 17 अप्रैल, 1975 को निधन हो गया अपने जीवन में आदर्श शिक्षक रहे भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को तमिलनाडु के तिरुतनी ग्राम में हुआ था. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शुरुआती शिक्षा लूनर्थ मिशनरी स्कूल, तिरुपति और वेल्लूर से ली थी. इसके बाद उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ाई की.
वहीं, बताया जाता है कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 12 साल की उम्र में ही बाइबिल और स्वामी विवेकानंद के दर्शन का अध्ययन कर लिया था. बता दें कि उन्होंने दर्शन शास्त्र से एम.ए. किया और 1916 में मद्रास रेजीडेंसी कॉलेज में सहायक अध्यापक के तौर पर उनकी नियुक्ति हुई. उन्होंने 40 वर्षो तक शिक्षक के रूप में काम किया.