पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले में गोली का शिकार बने इंदौर के सुशील नथानिएल का अंतिम संस्कार आज जूनी इंदौर कब्रिस्तान में किया जाएगा। इस पहले उनकी देह को अंतिम दर्शन और प्रार्थना सभा के लिए चर्च में रखा गया है।