अपना राज्य चुनें
निगमायुक्त की चेतावनी- शेड पर लगे विज्ञापन हटाएं संस्थाएं
इंदौर 6 1 week ago

बढ़ती गर्मी को देखते हुए इंदौर में कई जगह संस्थाओं ने शेड लगाए है। इन शेड के आड़ में विज्ञापन लगाए गए हैं। इसे लेकर नगर निगम ने चेतावनी दी है। निगमायुक्त ने कहा कि संस्थाओं को विज्ञापन हटाने को कहा है अगर वे विज्ञापन नहीं हटाते है तो नगर निगम इन शेड पर सफेद रंग करा देगा। दरअसल, शहर के कुछ चौराहों पर जैसे पलासिया, हाईकोर्ट चौराहा आदि जगह पर संस्थाओं द्वारा शेड लगाए गए है। हालांकि ये शेड लोगों को गर्मी में धूप से बचाने के लिए लगाए गए है। मगर इन शेड पर विज्ञापन लगा दिए गए है, जिसे लेकर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने इन शेड को लगाने वालों को चेतावनी दी है।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...