एमपी के धार जिले में एक नौजवान लड़के ने अपने सहपाठी से सिर्फ इसलिए गला काट कर उसकी हत्या कर दी, क्योंकि लड़की उससे बात नहीं कर रही थी। उमरबन चौकी के बेलाली गांव में 17 साल की सृष्टि, जो रमेश की बेटी थी, का लाश मक्का के खेत में खून से लठपथ मिली। ये हत्याकांड शनिवार सुबह 9 बजे के आस-पास हुआ।