देशभर में UPI डाउन हुआ,
जीपे,फ़ोनपे , पेटीएम आदि काम नहीं कर रहे,यूजर्स परेशान!देशभर में यूजर्स को एक बार फिर यूपीआई सेवा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे ऐप्स डाउन हो गए हैं, जिससे ट्रांजैक्शन में रुकावट आ रही है और लोग परेशान हैं। अधिकारियों ने समस्या पर काम शुरू कर दिया है!