अपना राज्य चुनें
चोर का चौंकाने वाला टारगेट – 101 जैन मंदिर
अपराध 1 5 hours ago

विदिशा पुलिस ने एक सीरियल चोर को पकड़ा है जिसका टारगेट था – 101 जैन मंदिरों में चोरी करना। चोर का नाम नीलेश राजपूत है, अब तक 79 मंदिरों में चोरी कर चूका है। उसके खिलाफ 39 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 38 सिर्फ चोरी के हैं। उसे सागर के जैसीनगर से गिरफ्तार किया गया।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...