चालीस साल के इमानदार समर्पित कॉग्रेस के जीवन का त्याग कर में आज अपने आप को अभिभूत महसूस और गौरवान्वित होने का अह्सास हो रहा है बचे कर्म पथ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समान्य निष्ठा वान सदस्य के रूप में राष्ट्र सर्वोपरि के सिधांत पर चलने के लिए संकल्पित हू यही नव वर्ष का स्वागत करते हुए प्रतिज्ञा लेता हूं जय मां भारती जय हिन्दू एक हिन्दू नेक हिन्दू आगे देश को विश्व में नंबर एक पर लाएंगे हिन्दू धर्म को मजबूत कर हिन्दू राष्ट्र बना कर आपना मानव जीवन सफल करेगे यही होगा अब बाकी बचे जीवन का सार्थक उदेश्य..
आपका
प्रमोद टण्डन