अपना राज्य चुनें
गुजरात सरकार ने रंजना देसाई को UCC ड्राफ्ट की जिम्मेदारी दी |
गुजरात 6 3 months ago

यूसीसी को लागू करने लिए जरूरी गाइडलाइंस तैयार करने की जिम्मेदारी कमेटी को सौंपी गई है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता यूसीसी गाइडलाइंस तैयार करने के लिए कमेटी गठित की गई है रंजना देसाई का जन्म मुंबई में साल 1949 में हुआ था. देसाई ने शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई के ही एलफिंस्टन कॉलेज से की. बाद में वकालत पढ़ने के लिए सरकारी कॉलेज आ गईं. इंडियन एडवोकेट पत्रिका के अपने लेख में रंजना लिखती हैं- मैंने जब वकालत में आने का फैसला किया तो मेरे पिता ने इसका विरोध किया.1996 में मुंबई हाई कोर्ट और 2011 में सुप्रीम कोर्ट की जज नियुक्त हुईं रंजना देसाई फिर से सुर्खियों में हैं. रंजना को गुजरात सरकार ने नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने का जिम्मा सौंपा है. रंजना इससे पहले यह काम उत्तराखंड में कर चुकी हैं.

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...