मिली जानकारी के मुताबिक भारत-पाक तनाव के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि किसी भी आतंकी हमले को युद्ध माना जाएगा, हमले का करारा जवाब दिया जाएगा.पाकिस्तान के नाकाम हमलों की कोशिशों के बीच भारत सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला किया है. भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान को साफ संदेश देते हुए कहा गया है कि अगर भारत में कोई भी आतंकी हमला होता है तो इसे युद्ध माना जाएगा. सरकार के शीर्ष सूत्रों की ओर से बताया गया है कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध कार्रवाई माना जाएगा. इसी के साथ ऐसी किसी भी कार्रवाई का उसी के हिसाब से जवाब दिया जाएगा.