कनाडा में कल टोरंटो के पास पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह बड़ा हादसा हुआ। डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके चलते 18 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। डेल्टा एयरलाइंस के इस विमान में कुल 76 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे।दरअसल,डेल्टा एयरलाइंस का यह विमान अमेरिका के मिनियापोलिस से टोरंटो जा रहा था। विमान के पलटने का कारण फ्लैप एक्चुएटर फेलियर बताया जा रहा है। लैंडिंग के दौरान विमान के पंखों पर लगे फ्लैप सही से काम नहीं कर पाए, जिसके चलते यह विमान पलट गया।