अपना राज्य चुनें
इंदौर में बुजुर्ग महिला को झूठा एचआईवी+ घोषित किया गया
अपराध 3 21 hours ago

इंदौर में एक डॉक्टर और लैब संचालक ने मिलकर एक बुजुर्ग महिला को झूठी एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट दी, सिर्फ इसलिए ताकि सर्जरी करवा कर लाखों रुपये वसूल सकें। जब परिवार ने दूसरी लैब से टेस्ट करवाया, तो सच सामने आया। तीन महीने तक डर के महौल में जीने के बाद, परिवार ने पुलिस में शिकायत दी। पंडरीनाथ पुलिस अब डॉक्टर, लैब और हॉस्पिटल की जांच में शामिल है।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...