इंदौर लहसुन मामला:
इंदौर मंडी के व्यापारी मुकेश सोमानी और किसान कैलाश मुकाती के बीच चल रहा ये सवाल की लहसुन की सब्जी है या मसाला, अब सुप्रीम कोर्ट ने सुलझा दिया है। कोर्ट ने फैसला दिया कि लहसुन को मसाला मना लिया जाएगा और अब सरकारी प्रक्रिया के तहत ही उसकी नीलामी होगी। इस फैसले से 8 साल पुराना विवाद ख़त्म हो गया है। मंडी बोर्ड का 13 फरवरी 2015 का आदेश भी कोर्ट ने रद्द कर दिया।