इंदौर के महिदपुरवाला फर्नीचर शोरूम के बंगले में हुई लाखों की चोरी के दो आरोपी को पलासिया पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों ने चोरी के बाद पूरे गांव को खाना खिलाया, दारू और बकरी की पार्टी भी दी। महेंगी बाइक और नये कपड़े ख़रीदे। 15 अप्रैल की घटना में, एक बेरोजगार नौकर बनके घर में घुसा था और फर्जी आधार कार्ड दिया था। पुलिस ने नरेश और जितेंद्र को राजस्थान के सचदा उदयपुर से गिरफ्तार किया।