अपना राज्य चुनें
आतंकवादियों को करारा जवाब…भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल, एयरस्ट्राइक में तबाह हुए लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर!
जम्मू और कश्मीर 2 19 hours ago

आतंकवादियों को करारा जवाब…भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल, एयरस्ट्राइक में तबाह हुए लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर भी शामिल है. इस हमले में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर तबाह हो चुके हैं. भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है.

रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य हमले किए गए. बयान में कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया. इस हमले में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं.

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...