जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LoC के पास संदिग्ध आतंकवादियों की ओर से किए गए आईईडी विस्फोट में सेना के कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य घायल हो गए. शहीद जवानों की पहचान कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और नायक मुकेश के रूप में हुई. इस विस्फोट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह और नायक मुकेश की शादी एक ही दिन 18 अप्रैल 2025 को होनी थी. जैसी ही उनके परिवार और गांव में ये खबर पहुंची तो हर जगह मातम पसर गया. जिस घर में शादी की तैयारी चल रही थी, वहां एकदम सन्नाटा फैल गया.