अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा है कि चीन ने बेहद गलत खेल खेला है। इससे पहले चीन ने ट्रंप के टैरिफ के जवाब में अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर 34 फीसदी टैक्स लगाने का ऐलान किया था।अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ पर पलटवार करते हुए चीन ने भी शुक्रवार (4 अप्रैल,2025) को अमेरिकी उत्पादों पर 34 फीसदी टैक्स लगा दिया है. चीन की ओर से लगाए गए टैरिफ पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि चीन घबरा गया है और गलत कदम उठा रहा है.