अपना राज्य चुनें
सुरों की मल्लिका मानसी घोष बनीं Indian Idol 15 की विजेता, जीते 15 लाख रुपये
पश्चिम बंगाल 10 2 weeks ago

करीब पांच माह से टीवी पर चल रहे सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ का ग्रैंड फिनाले 6 अप्रैल यानी रविवार को हुआ. इस सीजन का खिताब कोलकाता की मानसी घोष (Manasi Ghosh) ने अपने नाम किया. मानसी ने पहले टॉप-3 में अपनी जगह बनाई और फिर शुभजीत चक्रवर्ती को हराकर शो की विजेता बनीं. इसके साथ ही, मानसी को 15 लाख रुपये की प्राइज मनी, एक नई कार और बॉश की ओर से एक गिफ्ट हैम्पर मिला. मालूम हो कि मानसी ट्रेडिंग पोल में भी सबसे आगे चल रही थीं.

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...