करीब पांच माह से टीवी पर चल रहे सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ का ग्रैंड फिनाले 6 अप्रैल यानी रविवार को हुआ. इस सीजन का खिताब कोलकाता की मानसी घोष (Manasi Ghosh) ने अपने नाम किया. मानसी ने पहले टॉप-3 में अपनी जगह बनाई और फिर शुभजीत चक्रवर्ती को हराकर शो की विजेता बनीं. इसके साथ ही, मानसी को 15 लाख रुपये की प्राइज मनी, एक नई कार और बॉश की ओर से एक गिफ्ट हैम्पर मिला. मालूम हो कि मानसी ट्रेडिंग पोल में भी सबसे आगे चल रही थीं.