अपना राज्य चुनें
सिंगोली में जैन मुनियों पर हमला करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकला जुलूस।
अपराध 11 1 week ago

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में तीन जैन मुनि शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी विश्राम कर रहे थे। ये मुनि विहार के दौरान नीमच की ओर जा रहे थे और रविवार की रात करीब 10:30 बजे मंदिर में रुके थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजे छह बदमाशों ने लूट के इरादे से उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हिंसक वारदात में मुनियों के कपड़े फाड़े गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसमें एक मुनि के सिर पर गंभीर चोट आई। सिंगोली थाना टीआई भूरा लाल भाभर और नीमच के एसपी अंकित जायसवाल रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि ये आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी हैं।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...