अपना राज्य चुनें
संभल के CO अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर,अब चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया!
उत्तर प्रदेश 7 3 days ago

उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद सुर्खियों में आए पुलिस अधिकारी CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें संभल से हटाकर अब चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है. चंदौसी संभल का ही एक दूसरा क्षेत्र है. इस तबादले के बाद अब संभल सर्किल की जिम्मेदारी सहायक पुलिस अधीक्षक यानी एएसपी आलोक भाटी को सौंपी गई है.संभल के CO अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर उन्हें संभल से हटाकर अब चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है ASP आलोक कुमार (आलोक भाटी) को संभल का CO बनाया गया!

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...