आज यानी सोमवार, 17 मार्च को जबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में खुले, जिससे निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ. सुबह 9:32 बजे सेंसेक्स 504.88 अंकों (0.68%) की बढ़त के साथ 74,333.79 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 164 अंकों (0.73%) की मजबूती के साथ 22,561.20 के स्तर पर पहुंच गया.शुरुआती कारोबार में फार्मा और ऑटो सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार में उत्साह बना रहा. BSE Sensex 357.12 अंकों की बढ़त के साथ 74,186.02 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि Nifty 50 ने 113.25 अंकों की बढ़त के साथ 22,510.45 का स्तर छू लिया.आज के प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार ज्यादा मूवमेंट नहीं दिखा, लेकिन निफ्टी ने 22,350 के लेवल को बनाए रखा. वहीं सेंसेक्स फ्लैट नोट पर 73,830.03 के लेवल पर था.हालांकि, कुछ ही मिनटों में मार्केट ने तेजी पकड़ ली और शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों हरे निशान में आ गए.