अपना राज्य चुनें
विकास की रफ्तार पर सवार अपना इंदौर !
बजट 5 5 days ago

विकास की रफ्तार पर सवार अपना इंदौर !!!

मध्यप्रदेश प्रगति के उस पथ पर अग्रसर है, जहां हर मोड़ पर नवाचार की छाप है और हर कदम पर विकास…। हमारी डबल इंजन की सरकार समावेशी, सुगठित एवं समर्पित भाव से स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण हेतु संकल्पबद्ध है।

इसी श्रृंखला में इंदौर मेट्रो परियोजना प्रदेश के नगरीय परिवहन को नई दिशा देने जा रही है। आज इंदौर मेट्रो के प्रारंभिक रूट एवं निर्धारित स्टेशनों का स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर इंदौर सांसद श्री Shankar Lalwani जी, महापौर श्री Pushyamitra Bhargav जी एवं मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...