आज के समय में हर कोई फिट दिखना पसंद करता है. लड़के-लड़कियां अक्सर स्लिम दिखने के लिए बहुत कुछ करते हैं. कई बार वह फिट और स्लिम बनने के लिए खाना भी छोड़ देते हैं, लेकिन कभी-कभी ज्यादा डाइटिंग जानलेवा साबित हो जाती है, जो इंसान को ही खत्म कर देती है. ऐसा एक मामला केरल से सामना आया है, जहां एक लड़की ने फिट होने और वजन कम करने के चक्कर में खाना ही छोड़ दिया, जिसके बाद यही उसकी मौत की वजह बन गई.ल के कन्नूर में 18 वर्षीय एक युवती की खाना छोड़ने और सख्त डाइटिंग के कारण सेहत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़की वजन बढ़ने के डर से खाना नहीं खा रही थी. उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से डाइट प्लान अपनाया था.