‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ा झटका लगा है. इस मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव और उनके बेटा-बेटी समेत सभी आरोपियों को समन भेजा है.जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल आज जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट अहम फैसला सुना सकती है. कोर्ट ने सीबीआई की ओर से पेश वकील की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था. ऐसे में आज इस मामले में बड़ा फैसला आ सकता है. बता दें, जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, सरकारी कर्मचारियों सहित 78 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पर संज्ञान लेने का आदेश सुरक्षित रखा था. ऐसे में आज इस मामले में अहम फैसला आ सकता है.