अपना राज्य चुनें
मैट्रिक परीक्षा में नकल नहीं कराने पर छात्र की गोली मारकर हत्या !
अपराध 30 2 months ago

बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी स्थित संत अन्ना हाई स्कूल में मैट्रिक परीक्षा के दौरान आंसर सीट से नकल नहीं कराने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस गोलीबारी में एक अन्य छात्र को हाथ में गोली लगी है. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दिल दहलादेने वाली ये घटना धौदाड़ थाना क्षेत्र की है. मृतक छात्र अमित कुमार डेहरी के शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव का पुत्र था. ये मामला सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल का है. यहां 10वीं के एग्जाम चल रहे थे. बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान नकल नहीं करने दी गई तो वे भड़क गए.

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...