संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर गीता भवन चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्री महेंद्र हडिया, विधायक श्री रमेश मेंदोला, महापौर परिषद सदस्य श्री नंदकिशोर पहाड़िया, श्री प्रणव मंडल एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।