भोपाल: 3 साल से बैंक एग्जाम दे रहा यूथ ने की आत्महत्या भोपाल के अवधपुरी में एक 24 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर लिया लड़का सीहोर का रहने वाला था और यहां मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, पर परिवार का कहना है कि वो 3 साल से बैंक की नौकरी का एग्जाम दे रहा था, पर क्लियर नहीं हो रहा था, क्या वजह से उसने ये कदम उठाया था।