प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शनिवार को कड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले का निर्णायक बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस हमले का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, की जान चली गई थी। आतंकियों ने लोगों की धार्मिक पहचान पूछकर, उन्हें कलमा पढ़ने को कहकर, गोली मारी थी।