समस्तीपुर के ताजपुर के हरपुर भिंडी वार्ड संख्या-3 के जय कुमार सहनी की एक जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. जय कुमार सहनी पिछले करीब पांच साल से सांपों को रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाने की मुहिम में लगे थे. उन्हें जिलेभर में ‘सांपों का मसीहा’ कहा जाता था. बिहार में सांपों के मसीहा कहे जाने वाले जय सहनी की सांप के ही जहर से दर्दनाक मौत हो गए. जिन सांपों को रेस्क्यू करना उनके लिए बाएं हाथ का खेल था, आखिर कैसे वह उसके ही शिकार बन गए, जानिए आखिर हुआ क्या था!