नर्मदापुरम के पीलीखंती क्षेत्र में रविवार को मां-बेटी की हत्या उनके मकान मालिक ने ही कर दी। दोनो के बीच काई महिनो से मकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था। अरोपी ने अपने बयान में कहा कि मां-बेटी, जो किरायदार के रूप में रह रही थी, उसके बुजुर्ग मां-बाप से शादी करती थी।