तुर्किए से सेब आयात तुरंत रोकने की मांग
उन्होंने और कहा है कि तुर्किए से सेब आयात होने पर हिमाचल प्रदेश के बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब जब भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा तो तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया. ऐसे में तुर्की के सेब आयात पर केंद्र सरकार रोक लगाए.केंद्र सरकार से तुर्किए से करीब 1 हजार करोड़ के करीब सेब आयात को रोकने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ” सांप को दूध पिलाने से कोई फायदा नहीं है.