विदिशा पुलिस ने एक सीरियल चोर को पकड़ा है जिसका टारगेट था – 101 जैन मंदिरों में चोरी करना। चोर का नाम नीलेश राजपूत है, अब तक 79 मंदिरों में चोरी कर चूका है। उसके खिलाफ 39 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 38 सिर्फ चोरी के हैं। उसे सागर के जैसीनगर से गिरफ्तार किया गया।