ग्वालियर किडनैपिंग केस: किडनैप होने के बाद मुरैना ले गए बदमाश
ग्वालियर 10
2 months ago
ग्वालियर में शिवाय को किडनैप करके बदमाश मुरैना के काजीबसाई ले गए थे। बाद में मुझे एक खेत में छोड़ कर भाग गए। काजीबससाई की सरपंच ऐतशाम बानो के ससुर मेहबूब खान शिवाय को घर लेकर आए, जहां मौजूद बच्चों ने उसे पहचान लिया और परिवार को सूचित किया।