गुलमर्ग में बर्फ के ऊपर हुए फैशन शो पर मचा बवाल तो आयोजकों ने मांगी माफी, इंस्टाग्राम से वीडियो भी हटाया.आयोजक शिवान और नरेश ने कहा: हम रमजान के पवित्र महीने के दौरान गुलमर्ग में हुए इस फैशन शो से किसी को भी हुए किसी भी प्रकार के ठेस के लिए दिल से खेद व्यक्त करते हैं। हम सभी संस्कृतियों और परंपराओं का पूरा सम्मान करते हैं और आपकी चिंताओं को समझते हैं। हम आगे से अधिक सतर्क रहने का संकल्प लेते हैं। इसके साथ ही, हमने गुलमर्ग फैशन शो की रील को इंस्टाग्राम से हटा दिया है।जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस शो में मॉडल्स को बर्फीले माहौल में सेमी-न्यूड कपड़ों में वॉक करते दिखाया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लग रहा है. खासतौर पर रमजान के पवित्र महीने में इस तरह के आयोजन को लेकर लोग आक्रोशित हैं, जहां शराब भी परोसी जा रही है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद विवाद और बढ़ गया.